(प्रयागराज)फांसी के फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक बुजुर्ग का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद शमी पुत्र स्व. मोहम्मद वहीद के रूप में हुई है।परिवार के अनुसार, मोहम्मद शमी का पत्नी शाहीन से विवाद हुआ था। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से झांककर देखा, तो वह पंखे से रस्सी के सहारे फंदे पर लटके मिले। मृतक के भाई खलील अंसारी ने बताया कि शमी अपनी पत्नी शाहीन के साथ अकेले रहते थे। उनकी तीन बेटियां हैं। घर में मां-बेटियों का मोहम्मद शमी से तालमेल ठीक नहीं था, जिससे अक्सर विवाद होता रहता था। अन्य भाइयों का परिवार अलग रहता है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार से पूछताछ की जा रही है। पीडि़त पक्ष की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...