(प्रयागराज)फाफामऊ और आशीष नेहरा क्लब को पूरे अंक
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। फाफामऊ क्लब और आशीष नेहरा क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालक एवं बालिका क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये।फाफामऊ मैदान पर गंगा डिग्री कॉलेज को 25.3 ओवर में 81 रन (कुणाल 18, अंकित कुमार 12, रमन सिंह 5/13, अभिनव यादव 2/08, आर्यन यादव 2/26) पर समेटकर फाफामऊ क्लब ने 28.2 ओवर में 7 विकेट पर 85 रन (शिष्ट सिंह 15, अभिनव यादव 13, अंकित कुमार 4/09, अंशु पटेल 3/24) बना लिए। मैच में मोहम्मद नबी व यादवेंद्र यादव अंपायर एवं आशीष भारतीय स्कोरर रहे।डीपीएस मैदान पर एके एजुकेशनल क्लब को 37.3 ओवर में 113 रन (दिव्यांश 53, अर्पित राय 14, ईशान दीक्षित 5/21, आर्यन तिवारी 2/03, आकाश शर्मा 3/19) पर समेटकर आशीष नेहरा क्लब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन (अंशुमान सिंह 38, अक्ष शर्मा 30, अर्पित राय 3/14) बना लिए। मैच में विपिन यादव व नितिन मिश्र अंपायर एवं उमंग मिश्र स्कोरर रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...