(प्रयागराज)फाफामऊ क्लब खिताबी दौर में
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। फाफामऊ क्लब ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज को 16 रन से हराकर कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग (सत्र 2022-23) के फाइनल में जगह बना ली है। केपी कॉलेज मैदान पर रविवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में फाफामऊ क्लब ने 39.2 ओवर में 188 रन (मो. उस्मान 33, नितिन यादव 31, प्रियांशु यादव यादव 28, गुलशन वर्मा व ऋषभ सिंह 27-27, सक्षम अवस्थी 4/28, आदर्श मिश्र 2/25) बनाकर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज को 39.3 ओवर में 172 रन (राहुल राजपाल 67, सुमित अग्रवाल 60, गौरव पाठक 3/38, प्रियांशु यादव 2/20) पर समेट दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...