(प्रयागराज)फूलपुर उपचुनाव: आज से नामांकन हुआ शुरू
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पहले दिन लिया 16 लोगों ने नामांकन पत्रप्रयागराज कलेक्ट्रेट के डीएम कोर्ट में हो रहा नामांकन, कक्ष में एक बार में सिर्फ चार लोगों की एंट्री, फूलपुर में चार लाख से ज्यादा मतदाताप्रयागराज 18 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इसके लिए आज शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 16 लोगों ने पर्चे लिए। एक भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया। नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही स्थानीय अधिसूचना जारी हो गई है। 25 अक्तूबर तक नामांकन होगा।पहले दिन पर्चा लेने वालों में बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार, भारतीय किसान सेवा लोकतांत्रिक के जय सिंह यादव, प्रगतिशील समाज पार्टी के योगेश कुमार कुशवाहा, भारत जोड़ो पार्टी के मो. नसीम, आजाद समाज पार्टी के शाहिद खान, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के कृष्ण चंद्र विश्वकर्मा, निर्दलीय उम्मीदवारों में हरिशचंद्र अग्रवाल, ख्वाजा नवशाद अहमद, अतुल कुमार, विकास सिंह, सर्वेश कुमार मिश्रा, शिवा सेठ, हरिकेश द्विवेदी, शोभा देवी, रमेश चंद्र वैश्य ने नामांकन पत्र लिया।वहीं भारतीय जनता पार्टी के नाम पर समीर कुमार त्रिपाठी निराला ने तीन सेटों में नामांकन पत्र लिया है। जिलाधिकारी कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान आरओ व एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह, एआरओ व तहसीलदार अनिल पाठक के सामने पर्चे लिए गए। आरओ ने बताया कि पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।कलेक्ट्रेट में डीएम कोर्ट में सुबह 11 बजे से तीन बजे नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित है। लेकिन अवकाश के दिनों में नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी। नामांकन पत्र शुक्रवार को ही 11 बजे से तीन बजे तक खरीदा जा रहा है।निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह ने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक के अलावा 2 अन्य लोग जा नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। अधिकतम चार लोगों के ही जाने की अनुमति है। वहीं, गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 प्रस्तावक के साथ जाना होगा।नामांकन की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल की तरफ बैरिकेटिंग की जा चुकी है। ताकि अनावश्यक लोगों को अंदर न जाने दिया जाए। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फोर्स लगाई गई है। नामांकन करने वालों के साथ ही कोई भी नामांकन स्थल की तरफ प्रवेश कर रहा है। उसकी विधिवत तलाशी ली जा रही है। इसके बाद ही उसे प्रवेश दिया जा रहा है।फूलपुर विधानसभा के इस उपचुनाव में कुल 4,07, 366 मतदाता हैं। जिसमें 2,23,560 पुरुष और 1,83,748 महिला वोटर्स हैं। इसमें 58 थर्ड जेंडर भी वोटर हैं। विधानसभा क्षेत्र में 215 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जबकि 435 बूथ हैं, जहां वोटिंग होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...