(प्रयागराज)बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, तीन घाय, पुलिस जांच
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 12 अक्टूबर (आरएनएस)। मेजा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा जेवनिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनंतापुर गांव के पास हुआ, जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार सड़क पर गिर पड़े।मृतक की पहचान मदरा मुकुंदपुर निवासी शिवांग (15 वर्ष) पुत्र चिंतामणि के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शिवांग किसी काम से डोहरिया गया था और वापस लौटते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर तंदरिया निवासी तीन युवक सवार थे - विनोद कुमार (25 वर्ष) पुत्र राज बहादुर, अनिल कुमार निषाद (24 वर्ष) पुत्र रामचंद्र निषाद और पिंटू कुमार (23 वर्ष) पुत्र सुभाष चंद्र निषाद। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर जेवनिया चौकी प्रभारी सुमित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं, मृतक शिवांग के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...