(प्रयागराज)बालिका विद्यालयीय खो-खो में सोरांव को तिहरा खिताब
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। सोरांव ने 60वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता में अण्डर-14, 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के खिताब पर कब्जा जमाया।श्रीमती जानकी देवी गल्र्स इण्टर कालेज माधव नगर, बिगहियां में सम्पन्न हुई में अंडर-14 में सोरांव विजेता, नगर उत्तर उपविजेता, अंडर-17 में सोरांव विजेता, मेजा उपविजेता, अंडर-19 में सोरांव विजेता, हंडिया उप-विजेता रही।इससे पहले सुबह मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रमेश कुमार तिवारी ने उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक कृपा राम मिश्र ने पुरस्कार वितरित किया गया। उप्र खो-खो एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. जय प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता, संयोजिका/प्रधानाचार्या ऊषा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन एवं राजकुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर कामिनी यादव, अली अहमद खान, हसबीन अहमद, विनोद कुमार मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...