(प्रयागराज)बेखौफ बदमाशों ने एडीएम सिटी के अरदली पर बम से किया हमला
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कचहरी पोस्ट आफिस के पास चाय की दुकान पर पाच बजे हुई घटना, कर्नलगंज थाने में तहरीर दें दर्ज कराया मुकदमा प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस ) बुधवार को पांच बजे भोर में कचहरी पोस्ट आफिस के पास चाय पीने पहुंचे एडीएम सिटी के अरदली अजहर सिद्दीकी पर बेखौफ बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से बम से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ बमबाजी किये जाने से अजहर सिद्धीकी जान बचाकर भागे लेकिन अजहर के साथी को बदमाशों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसके जेब से रकम छीनकर भाग निकले। घटना के वक्त एडीएम सिटी की गाड़ी वहां पहुंच गयी जिससे बदमाश भाग खड़े हुए। चर्चा है कि यदि मौके पर एडीएम सिटी की गाड़ी न पहुचती तो हमलावर बडी घटना को अंजाम दे सकते थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार टीसीआई कैंपस के निवासी अजहर सिद्धीकी पुत्र मोहम्मद आजम बुधवार को पांच बजे भोर में लुकमान पुत्र सिकंदर निवासी राजापुर के साथ चाय पीने कचहरी पोस्ट आफिस के पास पहुंचे। अर्जुन पुत्र इन्दल भी वहां मौजूद था। अजहर सिद्धीकी को देखते ही अर्जुन अपने अन्य साथियों को बुलाकर अजहर सिद्धीकी से गाली- गलौज करने लगा। जब तक अजहर सिद्धीकी और उसका साथी कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ बदमाशों ने अजहर सिद्दीकी को जान से मारने की नीयत से बंम से हमला कर दिये।ताबड़तोड़ बमबाजी किये जाने से आसपास दहशत का माहौल कायम हो गया। एडीएम सिटी के अरदली पर खुलेआम बमबाजी किये जातें देख अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जान बचाकर भाग रहे अजहर सिद्धीकी और उसके साथी को हमलावर दौड़ाये हुए थे। अजहर के साथी को पकड़कर बदमाश सड़क पर गिराकर पीट रहे थे इसी बीच एडीएम सिटी की गाड़ी वहां पहुंच गयी तब हमलावर भाग निकले। बताया जाता है कि कचहरी के पास भोर में हमला बदमाशों के अन्दर भय नाम की कोई चीज नहीं रही। सूत्रों की मानें तो कचहरी के पास ही जिले के आलाधिकारियों के आवास है और आवास पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है, इसके बावजूद बदमाश हमलाकर भाग निकले। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...