(प्रयागराज)बॉयफ्रेंड की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़े से निष्कासित
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
महंत रवींद्र पुरी बोले- मां होकर बेटे की हत्या करना बड़ा अपराधप्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अखाड़े से जुड़ी किसी महिला साध्वी का कृत्य सनातन परंपरा के खिलाफ है। वह माताÓ कहलाती हैं, और यदि मां ही पुत्र की हत्या करा दे तो इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अब दूसरे महामंडलेश्वर और संतों की कार्यप्रणाली की भी जांच की जा रही है। जो संत अखाड़े की मर्यादा और नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, बेहतर कार्य करने वाले संतों को प्रमोशन देने की भी योजना है।महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय पर टीवीसी शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या कराने का आरोप है। तीन लाख में पूजा ने अभिषेक की शूटर्स से हत्या कराई। पूजा और अभिषेक के बीच अफेयर था। अभिषेक ने दूरी बनाई तो पूजा बौखला गई थी। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अन्नपूर्णा भारती महाकुंभ के दौरान अपने साथ बच्चों को लाती थीं और सभी से कहती थीं कि यह मेरा बेटा है। लेकिन अब उन्हीं पर इसी बच्चे की हत्या का आरोप लगना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि अखाड़े से जुड़े हर संत का उद्देश्य समाज को दिशा देना होता है, न कि अधर्म और हिंसा में लिप्त होना। अखाड़े के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से सनातन धर्म का उत्थान करना है। अखाड़े के किसी भी पदाधिकारी का आपराधिक कृत्य में लिप्त होना अस्वीकार्य है।
Related Articles
Comments
- No Comments...