(प्रयागराज)भव्यता से निकला पजावा रामलीला कमेटी का रामदल
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। रामनवमी के शुभ अवसर पर पजावा रामलीला कमेटी का रामधन घास सटटी से निकाला गया। राम दल में धार्मिक ध्वजा, पताका, बैंड पार्टी, डीजे रोड लाइट, कलात्मक मनमोहक चौकिया शामिल थीं।सबसे पहले भगवान जी की पूजा अर्चना की गई आरती उतारी गई। चांदी के बने हुए हौदे पर विराजमान किया गया। महापौर गणेश केसरवानी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक दर्जनों पार्षद ने आरती की और शोभा यात्रा प्रारंभ किया गया। दर्जन भर चौकियां अपने प्रदर्शन दिखा रहीं थीं। राम दल में अहिल्या का उद्धार, सीता हरण, तड़का वध, राधा कृष्ण, शेषनाग, लंका दहन, सीता का स्वयंवर, राम विवाह, राम रावण युद्ध, सुग्रीव बाली युद्ध, राम दरबार व शिव तांडव आदि चौकियां शामिल थीं। भक्त जन उनके प्रदर्शन को देखकर भाव विभोर हो रहे थे।हाथी पर सवार भगवान राम को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात प्रभु राम भक्तों को दर्शन देने के लिए स्वयं चले आ रहे हैं। नखास कोहना तिरंगा तिराहे पर आरती की गई। शिवम केसरवानी, ओमप्रकाश अग्रहरी, शुभम केशरवानी, विनोद केसरवानी, ओम प्रकाश अग्रहरि, राकेश केसरवानी, राकेश अग्रवाल, श्याम चंद्र केसरवानी, कृष्ण गुप्ता राजकिशोर अग्रहरि, अकरम शगुन आदि आरती में उपस्थित थे।खुल्दाबाद के थाना इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा, कोतवाली क्षेत्र एसीपी रवि कुमार गुप्ता, कोतवाली इंचार्ज संजय राय, शाहगंज थाना इंचार्ज कपिल कुमार चहल, अतर सुईया थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में पूरी रात लगे हुए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

