(प्रयागराज)भारतीय भाषा उत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आज

  • 27-Oct-23 12:00 AM

प्रयागराज 27 अक्टूबर (आरएनएस)। मानव गौ सेवा संस्थान व भाषा संस्थान- भाषा विभाग उ0प्र0 शासन के संयुक्त तत्वावधान में कल 28 अक्टूबर शनिवार को 1 बजे दिन में भारतीय भाषा उत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तानी एकेडमी सिविल लाइंस में कवि सम्मेलन व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेव0बिशप मोरिस एडगर डैन बिशप डायोसिस ऑफ लखनऊ, विशिष्ट अतिथि अरुण मोसेस प्रधानाचार्य ईसीसी, शीतला प्रसाद पाण्डेय ईसीसी, राकेश कुमार क्षत्रिय प्रधानाचार्य क्राईस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ, क़मरुल हसन सिद्दीकी भू0पू0 एडिशनल एडवोकेट जनरल होंगे।आयोजक सैय्यद शफक़त अब्बास पाशा व के अनुसार कवि सम्मेलन का संचालन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शायर व ऐंकर नजीब इलाहाबादी करेंगे। उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment