(प्रयागराज)भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद जमकर मनाया जश्न

  • 29-Sep-25 12:00 AM

रातभर गूंजे भारत माता की जयÓ के नारेप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। जैसे ही रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़ा, प्रयागराज के चौक-चौराहों पर पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। जीत के इस जश्न में पूरा शहर रातभर डूबा रहा। शहर के प्रमुख इलाकों चौक, हाईकोर्ट चौराहा, कटरा, कर्नलगंज, तेलियरगंज, राजापुर, धूमनगंज, अल्लापुर, अलोपी बाग, गोविंदपुर समेत कई जगहों पर बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई थीं, जहां हजारों क्रिकेट प्रेमी इक_ा होकर मुकाबले का लुत्फ उठा रहे थे। मैच के दौरान दर्शकों ने भारत माता की जयÓ और जय हिन्दÓ के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, छात्रों और स्थानीय दर्शकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई।जगह-जगह आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। कुछ इलाकों में पाकिस्तान के खिलाफ जनता का आक्रोश भी देखने को मिला। मैच के दौरान चली तीखी नोकझोंक और तनाव ने दर्शकों को भी भावनात्मक रूप से जोड़े रखा, लेकिन इस तनाव को दर्शकों ने उत्साह में बदलकर पूरे दिल से एन्जॉय किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment