(प्रयागराज)भारत-पाक फाइनल पर संगम नगरी में पूजा-पाठ
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रृंगवेरपुर धाम में हवन-पूजनप्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज टी-20 मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। देशभर में भारत की जीत की कामना में दुआ और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।श्रृंगवेरपुर धाम में भी आज सुबह भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज के सान्निध्य में वेदपाठी ब्राह्मणों ने हवन-पूजन कर भारत की जीत की प्रार्थना की। हवन कुंड में आहुतियां डालते हुए उन्होंने कामना की कि भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान को पराजित कर एशिया कप अपने नाम करें।इस अवसर पर स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि जैसे हाल ही में पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था, उसी तरह आज भारतीय क्रिकेट टीम भी मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय खिलाड़ी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जीत हासिल करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...