(प्रयागराज)भीड़ ने पुलिस से की धक्कामुक्की, मेटल डिटेक्टर गेट टूटा
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। सोरांव के मेवालाल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित भाजपा काशी प्रांत अनुसूचित जाति सम्मेलन में सभा स्थल पर बने वीआईपी एरिया में घुसने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कुछ दूर पहले ही मेटल डिटेक्टर लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। एक एमएलसी के साथ पहुंचे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीआईपी एरिया में जबरन घुसने का प्रयास किया।वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका तो कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की करते हुए अंदर घुस गए। कार्यकर्ताओं के एकाएक अक्रामक होने के कारण पुलिसकर्मी भी पीछे हट गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एमएलसी के साथ वीआईपी एरिया में घुस गए। कार्यकर्ताओं धक्कामुक्की करने के कारण मेटल डिटेक्टर के लिए बना गेट धराशायी हो गया और उसे रौंदते हुए कार्यकर्ता वीआईपी एरिया में घुस गए। इसके बाद कई और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जबरन अंदर जा रहे लोगों को रोका। इसके चलते कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।इन्सेटसभास्थल पर बीच बीच में होता रहा शोरगुलप्रयागराज। योगी के आने के पहले भी भीड़ में रह-रहकर विवाद होता रहा। शोरगुल के कारण मंच पर मौजूद नेताओं के द्वारा कई बार टोका गया और शांति बनाए रखने की अपील की जाती रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करीब एक बजे सभास्थल पर आना था, लेकिन वह 1.22 बजे मंच पर पहुंचे। योगी के पहुंचने के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने अपना वक्तव्य दिया। इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...