(प्रयागराज)भूमाफिया की जमीन पर चला बुलडोजर
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
पीडीए ने 100 बीघा अवैध प्लाटिंग से कब्जा हटायाप्रयागराज 4 अप्रैल (आरएनएस )। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पीडीए ने करीब 100 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई जोन-02 के उपजोन 2ए और 2 बी क्षेत्रों में की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कसारी मसारी और देवघाट कालिंदीपुरम गेस्ट हाउस के पीछे 15 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। कसारी मसारी देवघाट क्षेत्र से 20 बीघा जमीन खाली कराई गई। देवघाट यमुना कुण्ड के पास नाले की 10 बीघा जमीन को भी मुक्त किया गया।नसीरपुर सिलना और भीटी क्षेत्र में 20 बीघा जमीन से अवैध प्लाटिंग हटाई गई। सिलना भीटी रोड और नसीरपुर में 40 बीघा जमीन से अतिक्रमण दूर किया गया। पीडीए ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी, भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह, सुपरवाइजर और पीडीए प्रवर्तन टीम मौजूद थी। थाना एयरपोर्ट की पुलिस टीम भी साथ रही। प्राधिकरण ने कहा है कि अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...