(प्रयागराज)मजलिस-ए -चेहल्लुम पांच को
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस )। मरहूमा शाहेदा बीबी बिन्ते मरहूम हसन रजा, के इसाले सवाब के लिये मजलिस ए चेहल्लुम का आयोजन आगामी पांच अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा अरबअली खां में किया जायेगा।मजलिस की शुरुआत मीर ए मुकद्दस पैगाम शेराजी की पेशख्वानी से होगी। इसके बाद शुज़ा मिर्जा और रियाज मिर्जा सोजख्वानी करेंगे। जबकि हज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद नजर मोहम्मद जैनबी दिल्ली, मजलिस को खिताब करेंगे। अंजुमन हाशिमिया दरियाबाद मातम का नजराना पेश करेगी। मजलिस की निजामत बहलोल ए हिन्द आफताबे निजामत नजीब इलाहाबादी करेंगे। इसी क्रम में महिलाओं की मजलिस इमामबाड़ा अरबअली खां दरियाबाद, में दोपहर 2 बजे से होगी जिसे हिना फातिमा करारी कौशांबी खिताब करेंगी। मर्दानी मजलिस का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर ग्राफ एजेंसी लखनऊ और द प्रॉमिस मेहंदी चैनल प्रयागराज, पर किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...