(प्रयागराज)मण्डल रेल प्रबंधक ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

  • 01-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। आज मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया, जो कि 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन मण्डल कार्यालय में आयोजित शपथ समारोह में समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ के साथ जागरूक किया।मंडल रेेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने स्वच्छता के प्रति स्वयं एवं मंडल कार्यालय के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी। समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह ने सभी कर्मचारियों को अपने विभाग को स्वच्छ रखने को कहा है, जिसकी समीक्षा वे स्वयं 14 अक्टूबर को करेंगे और जिस विभाग में साफ-सफाई व स्वच्छता को सर्वोपरि रखा जायगा उस विभाग को अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह स्वयं पुरस्कृत करेंगे। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाडा में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment