(प्रयागराज)मदरसा अहमदिया फारुकिया का चौथा सालाना जलसा हुआ मुनाकिद
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पांच बच्चे बने कुरआन हाफिजप्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। बहादुरगंज छोटा दायरा मदरसा अहमदिया फ़ारूकिय़ा का चौथा सलाना जलसा ए दस्तार बंदी का इनक़ाद किया गया। जिसकी सरपरस्ती हजऱत असशाह अम्मार अहमद अहमदी उफऱ् नय्यर मियां साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाह हुजूर शेखुल आलम रुदौली शरीफ ने फरमाई। सदारत हजरत अल्हाज सोहैब मियां फारूकी चिश्ती साबरी सज्जादा नशीन खानकाह मौलाना शाह मोहम्मद विलायत हुसैन रहमतुल्लाह अलैह ने फरमाई। मदरसे से पांच बच्चे हाफिजे कुरआन बने। जिसमे करछना के हाफिज मो असद, खीरी के हाफिज मो साहिल, बहादुरगंज के हाफिज मो अल्कैश, इलाहाबाद के हाफिज मो समसाद और हटिया बहादुर गंज के हाफिज मो अदनान अली ने कुरआन के मुकम्मल हाफिज बने। हाफिज बने बच्चों को फूलों का हार और सेडिविकेट से नैय्यर मिया ने नवाजा और दुआओं से नवाजा कहा की इसी तरह तालीम हासिल करे और हाफिफ़ आलिम फाजिल बने। जिसमे मुफक्किर ए कौम ओ मिल्लत हजरत अशाह आरिफ अहमद अहमदी साहब किबला भी महफिल की ज़ीनत रहे।साथ ही शाह अफाक अहमद अहमदी उर्फ अहमद मियां साहब किबला वली ए अहद खानकाह हुजूर शेखुल आलम भी रौनक ए बज़्म रहे। जलसे में ख़सूसी ख़िताब हजऱत अल्लामा अब्दुल गनी, मोहम्मद अतीफ़ मियां अज़हरी कादरी बदायूँनी साहब कि़बला सज्जादा नशीन खानकाह ए आलिया कादरिया बदायूँ शरीफ ने दीन ए इस्लाम के अम्न ओ सलामती वाला दीन होने पर ता फसीली ख़िताब फऱमाया। फिऱ हजऱत अम्मार अहमद अहमदी उफऱ् नैय्यर मियां साहब कि़बला ने इस्लाह ए उम्मत प्रति गुफ़तुगु फऱमाई। मदार ए के तमाम असातजे जैसे सदर मुदर्रिसेन उस्ताजुल हुफ्फाज हजरत हाफिज ओ कारी फखरुद्दीन साहब, हाफिज मोहम्मद अनवर साहब, मौलाना शाबान उल्लाह साहब भी शरीक रहे साथ ही साथ काई उमामाये दीन ने शिरकत फरमाई उसके बाद मदरसे से हिफज मुकम्मल करने वाले बच्चों के सार पर दस्तार बंदा गया और सनद से नवाजा गया फिर दुआ के साथ महफि़ल का इख़्तिताम हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...