(प्रयागराज)महाकुंभ के मध्य नजर पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। महाकुम्भ मेला-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा त्रिवेणी सभागार रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता शान्तनु मुखर्जी (रिटायर्ड आई0पी0एस0) द्वारा कुम्भ मेला के अधिकारियों को कई बिन्दुओं पर प्रशिक्षित किया गया। जिन बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया उसमें अभिसूचना संकलन, अभिसूचना अधिकारियों की सक्रियता, सुरक्षा के विभिन्न आयामों, निरंतर चेकिंग व गश्त, होटल, धर्मशाला आदि में बाहर से आकर रुकने वाले व्यक्तियों का सत्यापन, सीसीटीवी एवं सर्विलांस का उपयोग, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, आपदा प्रबन्धन आदि शामिल रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त कुम्भ, अपराध, नगर, गंगानगर, यमुनानगर, पुलिस अधीक्षक , क्षेत्रीय अभिसूचना प्रयागराज व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...