(प्रयागराज)महानंदा एक्सप्रेस से दो शराब तस्कर गिरफ्तार
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज जंक्शन पर बरामद हुई कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब, यूपी से बेचने जाते हैं बिहारप्रयागराज 18 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह तस्कर शराब की खेप लेकर महानंदा एक्सप्रेस में सवार होने वाले थे। इसके पास से कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। शराब की कीमत 14520 रुपये है।ट्रेनों के जरिए इन दिनों शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खासकर प्रयगराज जंक्शन पर कई ट्रेनों में शराब ले जाने के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को आरपीएफ ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 से शराब तस्कर प्रभाकर सिंह पुत्र अनिल सिंह को पकड़ा। यह चमरूपुर नंदौत फूलपुर का रहने वाला है। इसके साथ जनार्दन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी फूलपुर को अरेस्ट किया गया। दोनों की उम्र 32 और 26 साल है। इनके पास से दो बैग में भरी शराब बरामद हुई है।दोनों तस्कर प्रयागराज जंक्शन पहुंची महानंदा एक्सप्रेस में शराब लेकर सवार होने वाले थे। तभी इन्हें दबोच लिया गया। इनके पास से महानंदा एक्सप्रेस के टिकट मिले हैं। दोनों तस्करों से 180 एमएल वाले 121 ऑफिसर च्वाइस शराब मिली है।पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी उप निरीक्षक टीपी सरोज और उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने की।
Related Articles
Comments
- No Comments...