(प्रयागराज)महावीर व्यायामशाला में हुआ भव्य डांडिया उत्सव

  • 30-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर महिलाओ व कन्याओं द्वारा माँ दुर्गा के प्रति श्रद्धा, आस्था, समर्पण, उपासना व भागीदारी हेतू भव्य डांडिया उत्सव श्री श्री 108 महावीर व्यायामशाला सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति देवघर द्वारा व्यायामशाला परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया की ताल पर कन्याओं और महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। पूजा परिसर रंग-बिरंगे आकर्षक लाईटो, सजावट व डांडिया की धुनों से गूंज उठा और पूरे माहौल को सांस्कृतिक उल्लास और उत्साह से भर दिया। डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति से पूरा परिसर मंत्र मुग्ध हो गया। पुजा समिति ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह उत्सवऔर भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। पूरे आयोजन मे भक्तों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ रही। मौके पर भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष प्रभाष गुप्ता ने कहा कि समाज को एक सूत्र में जोडऩे और नई पीढी को अपनी संस्कृति और परंपरा का बोध कराने हेतू यह डांडिया उत्सव महत्वपूर्ण व अहम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment