(प्रयागराज)महिला जनसुनवाई में सुनवाई के लिए आये कुल 15 प्रकरण

  • 25-Sep-25 12:00 AM

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीडि़त महिलाओं की समस्यायेंप्रयागराज। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत गुरूवार को सर्किट हाऊस में सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमतगीता विश्वकर्मा के द्वारा महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ, अवैध कब्जे सहित कई अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। महिला जनसुनवाई में कुल 15 प्रकरण सुनवाई के लिए आये, जिसमें से 02 प्रकरण जनपद कौशाम्बी से सम्बंधित थे, जिन्हें सम्बंधित विभागो को प्रेषित करने के लिए कहा है। सदस्य ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर कृतकार्यवाही से सम्बंधित आख्या को 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि सरकारी नम्बर पर आने वाले फोन काल्स को अनिवार्य रूप से रिसीव करें। सदस्या ने कहा कि चौकी व थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखें। उन्होंने जनसुनवाई में महिला आयोग के द्वारा सम्बंधित को प्रेषित किए जाने वाले शिकायती पत्रों का जवाब समय से न दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी सम्बंधित को आयोग द्वारा प्रेषित पत्रों पर ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृतकार्यवाही से अवगत कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीडि़त महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी युवराज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment