(प्रयागराज)मां काली स्वांग शोभा यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) जॉनसेन गंज इलाहाबाद यूथ क्लब के द्वारा मां काली स्वांग शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाला गया। ध्वज पताका और तिरंगा एक साथ चल रहा था। यह परंपरा पांच वर्षों से लगातार चल रही है और नवरात्रि के दौरान विशेष महत्व रखती है।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर मां काली के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। शोभा यात्रा मां काली के आरती के साथ शुरू हुआ। उसके बाद मां काली के रूद्र रूप को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। शोभा यात्रा डाबर गली जानसेनगंज से शुरू होकर चौक घंटाघर तक पहुंची। कलाकार हाथ में खप्पर और भुजाली लेकर रुद्र नृत्य करते हुए आगे बढ़े। श्रद्धालु जगह-जगह स्वागत करके और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। भक्तजन लगातार जयकारे लगा रहे थे।उपस्थित सदस्यों में पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, आदित्य राठौर, आयुष वर्मा, आर्यन राठौड़, प्रतीक चक्रवर्ती, सौरभ श्रीवास्तव, शुभम राठौर, विजय चौरसिया, अकरम शगुन, भरत कनौजिया हजारों श्रद्धालु काली स्वांग में शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...