(प्रयागराज)माता तुलसी भगवान शालिग्राम का सिलमायन उत्सव आयोजित

  • 31-Oct-25 12:00 AM

आज होगा विवाह और निकलेगी भगवान शालिग्राम की बारात प्रयागराज 31 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री तुलसी विवाह महोत्सव समिति के द्वारा तारा संगत पीली कोठी आश्रम मालवीय नगर में माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की वैवाहिक उत्सव को लेकर सिलमायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के संस्थापक संतोषानंद आचार्य एवं अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी ने विधि विधान के अनुसार सिलमायन कार्यक्रम संपन्न कियाऔर महिलाओं ने सोहर गीत गाए। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 1 नवंबर को धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम की बारात निकाली जाएगी और भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का वैवाहिक पाणिग्रहण संस्कार किया जाएगा और दोपहर 11 बजे श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।इस अवसर महामंत्री राजीव कृष्ण बंटी, दाऊ दयाल गुप्ता, सारिका यादव, राजेश केसरवानी, प्रीती रावत,रानी केसरवानी, लता उपाध्याय, अनीता गुप्ता, अमरेश जायसवाल, विजय लक्ष्मी जायसवाल, कलावती देवी,मंजू जायसवाल, रीना चौरसिया, नीरज जडिय़ा, आदि समिति के कार्यकर्ता रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment