(प्रयागराज)मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन का मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। यू0पी0 एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश, द्वारा निदेशालय स्तर पर वर्षों से लम्बित 19 सूत्रीय मांगों एवं शासन स्तर पर लम्बित 17 सूत्रीय मांगो व समस्याओं को लेकर आज अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, प्रयागराज पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के शिक्षा विभाग (माध्यमिक-बेसिक शिक्षा) के कार्यालयों में तैनाम लिपिक वर्गीय कर्मचारी सम्मिलित हुए। धरनें का नेतृत्व विवेक यादव, प्रान्तीय अध्यक्ष और राजेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रान्तीय महामंत्री द्वारा किया गया। प्रदेश महामंत्री राजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी माँग कनिष्ठ सहायकों की वरिष्ठ सहायक के पदों पर, वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक, प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी, आशुलिपिक से वैयक्ति सहायक ग्रेड-2, वैयक्तिक सहायक ग्रेड-2 से वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1 में शप-प्रतिशत रिक्त पदों पर पदोन्नति, कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति, निलम्बित कर्मचारियों की बहाली, निलम्बन भत्ता का भुगतान, नीजि व्यय पर स्थानान्तरण हेतु उपलब्ध कराये गये आवेदन पत्रों का निस्तारण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु बजट का आवंटन, कनिष्ठ सहायकों के ग्रेड पे का संशोधन, नव सृजित जनपदों में पदों का सृजन, अनौ0 शिक्षा में कार्यरत रहे राजकीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्त, पुरानी पेंशन की बहाली आदि अन्य लम्बित माँगे वर्षों से शासन-निदेशालय स्तर पर चली आ रही है। उक्त मांगों का निस्तारण किए जाने की मॉग को लेकर निदेशालय स्तर पर धरनें का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर संगठन द्वारा 15 दिनो के अंदर मांगो का निस्तारण न किए जाने पर 15 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी आंदोलन छेडऩे का निर्णय लिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...