(प्रयागराज)मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज को जागरूक करना है - कृतिका शुक्ला

  • 29-Sep-25 12:00 AM

छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के टिप्सप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत सोमवार को बृजबिहारी सहाय इंटर कालेज (बीबीएस) शिवकुटी में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसीपी सिविल लाइंस कृतिका शुक्ला की अगुवाई में शिवकुटी थाने की पुलिस एवं एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को जागरूक किया।महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और साइबर अपराध जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी तरह की छेड़छाड़, उत्पीडऩ या असुरक्षा की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1060, यूपी 112, 1090, 1930 व 1098 पर संपर्क करें। टीम ने सोशल मीडिया पर सतर्क रहने, अनजान लोगों से बातचीत में सावधानी बरतने और परिजनों व शिक्षकों से खुलकर अपनी समस्या साझा करने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के आसान टिप्स भी सिखाए गए ताकि वे आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें। एसीपी सिविल लाइंस कृतिका शुक्ला ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाना और समाज को जागरूक करना है। छात्राओं को आपात स्थित में बिना भय या संकोच के पुलिस की मदद लेनी चाहिए। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्राएं पुलिस टीम में शिवकुटी थाना प्रभारी रूकुमपाल सिंह, एएसआई कृष्ण मोहन पासवान, एसआई विजय पाण्डेय, एसआई अजीत कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी विनय राय, सूरज पाल आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment