(प्रयागराज)मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जगह जगह लगाए गए स्वागत द्वार
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
अनुसूचित जाति सम्मेलन में हजारों की संख्या में पहुंचे प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ताप्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रयागराज महानगर के सभी चौराहों पर होल्डिंग बैनर और जगह-जगह का स्वागत द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुसूचित वर्ग के लोगों के साथ हजारों हजारों की संख्या में वाहन जुलूस निकालते हुए कार्यक्रम स्थल मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सम्मेलन में प्रयागराज महानगर से बीस हजार कार्यकर्ता शामिल हुए।स्वागत करने वालों में कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी, रमेश पासी, श्याम चंद्र हेला, राजेश कुमार सोनकर, सुशील जैन, विवेक अग्रवाल, अभिषेक जैन, एजाजुद्दीन, राजू पाठक, राघवेंद्र सिंह,सचिन जायसवाल, पवन मिश्रा, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, रवि शुक्ला, मनोज मिश्रा, अजय अग्रहरि, विजय श्रीवास्तव भारत निषाद अजय सिंह,आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...