(प्रयागराज)मूर्ति विसर्जन जुलूस को कार ने रौंदा
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कई लोग घायल, एक की हालत गंभीरप्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस ) मऊआइमा थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे एक जुलूस को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में नौ महिलाएं और एक पुरुष सहित कुल 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना आज दोपहर करीब 12:10 बजे ब्लॉक चौराहा पर हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुल्तानपुर खास के निवासी दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए ग्राम हरखपुर जा रहे थे। तभी यूपी 70 एफबी 1760 नंबर की महिंद्रा एसयूवी 300 गाड़ी ने पीछे से जुलूस को टक्कर मार दी। घायलों में संजना (20), नैन्सी पटेल (14), शिखा पटेल (14), राधिका गौतम (16), रूपा पटेल (17), ललिता पटेल (19), धनराजी (35), पूजा पटेल (15) और राधा पटेल (16) शामिल हैं, जो सभी सुल्तानपुर खास के निवासी हैं। लोकापुर निवासी राम लोटन (58) भी घायल हुए हैं।सभी घायलों को सीएचसी मऊआइमा में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्रयागराज रेफर किया गया है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए लोग जा रहे थे। इंडियन मिल पेट्रोल पंप के पास एक सर्विस सेंटर में गाड़ी धुलाई के बाद एक नाबालिग ने गाड़ी चलाने का प्रयास किया। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर जुलूस में चल रहे लोगों पर चढ़ गई। पुलिस ने नाबालिग चालक को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। घायलों का इलाज जारी है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...