(प्रयागराज)मॉं के पैरों के नीचे जन्नत का तसव्वुर रख कर करें खिदमत: मौलाना गौहर

  • 30-Oct-23 12:00 AM

प्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। रानीमंडी बच्चा जी धर्मशाला के सामने स्थित इमामबाड़ा मीर हुसैनी में मरहूमा कनीज़ ज़हरा बिन्ते स्व रज़ा अस्करी की मजलिस ए शशमाही में ज़ैग़म अब्बास ने सोज़ख्वानी की तो मौलाना मोहम्मद अली गौहर साहब कि़ब्ला ने मॉं की अज़मत बयान किया। उन्होंने कहा मॉं के पैरों के नीचे जन्नत का तसव्वुर कर खिदमत करें।मॉं वह अज़ीम शख्सियत होती है जो नौ माह पेट में पालने के साथ बच्चे के पैदा होने के बाद तक मुसीबतों को बर्दाश्त करते हुए नेक परवरिश करने में मशगूल रहती है। मरने के बाद भी बच्चों को दुआ देती है। मौलाना ने करबला की मॉंओं की अज़मत का भी जि़क्र किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो नेयाज़ुल हसन, हाशिम बांदवी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, हैदर मेंहदी, सज्जाद करारवी, सालिस नक़वी, आबिद, राहिब हुसैन, मोहम्मद रिज़वी, नाजिऱ हुसैन, वसी हुसैन वसमी, कैफ अब्बास रिज़वी आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा और मरहूमा कनीज़ ज़हरा बिन्ते स्व रज़ा अस्करी की मग़फिरत की दुआ की। मजलिस में रिज़वान जव्वादी, हसनैन अख्तर, मिजऱ्ा अज़ादार हुसैन, ज़ुलकऱनैन आब्दी, हुसैन रज़ा, हैदर अली, मक़सूद रिज़वी, हसन टाईगर, असगऱ अली, महमूद तैयबापूरी, रागि़ब हसन, हसन आमिर, ज़ामिन हसन, मेराज दानिश, अमन जायसी, शादाब हुसैन, सज्जाद नक़वी आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment