(प्रयागराज)मोईन हबीबी बने दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति के सदस्य
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी से प्रयागराज के आठ सदस्यों को दूरसंचार विभाग में सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया। सांसद उज्जवल रमण सिंह के अनुमोदन के बाद भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा मोईन हबीबी समाजवादी पार्टी, नफीस अनवर कांग्रेस, जीत राज हेला सपा, सुरेश सिंह सपा, संदीप विश्वकर्मा सहित आठ सदस्यों को दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति में जि़म्मेदारी दी गई। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि, वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खां, इसरार अन्जुम, सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव बब्बन दुबे, मशहद अली खां, बब्बू गौतम नेपाल सिंह पटेल, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद तहज़ीब आदि ने सांसद उज्जवल रमण सिंह के प्रति आभार जताते हुए सभी नामित सदस्यों को बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...