(प्रयागराज)यूथ अंडर-18 लीग में खेलेंगे बीएचएस के सनी

  • 26-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 26 सितंबर (आरएनएस)। ब्वायज हाईस्कूल एंड कालेज के फुटबालर सनी शर्मा का चयन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) यूथ अंडर-18 लीग के लिए किया गया है। वह इस लीग में चुने जाने वाले प्रयागराज के पहले छात्र हैं।ब्वायज हाईस्कूल एंड कालेज के प्रधानाचार्य डीए ल्यूक ने बताया कि सनी आगामी सीजन में लखनऊ के टेक्ट्रो फुटबाल क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे। सनी को इस उपलब्धि को एकेडमिक सुपरवाइजर सीबी ल्यूक, इवेंट मैनेजर आरडी ल्यूक और स्कूल के फुटबाल कोच एफ. सिमंस, एफ. प्रेस्टन और ए. किस्पोटा ने बधाई एवं शुभकामना दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment