(प्रयागराज)रंजना त्रिपाठी के लोकगीतों ने बांधा समां
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
महाकुम्भ नगर 19 जनवरी (आरएनएस)। महाकुम्भ के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की ओर से रानी दुर्गावती पंडाल के त्रिवेणी मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में रविवार को आकाशवाणी और दूरदर्शन की लोक गायिका रंजना त्रिपाठी ने भजन एवं लोकगीत प्रस्तुत किए। उन्होंने हम माघ महीने में गंगा नहाइब, सिया जी पूछूं अंजनी के लाला, शंकर तेरी जटा से बहती है गंगधारा और हाय मैं तो सोय रही सपनों में, मोपे रंग डारो नंदलाल से तालियां बटोरीं। ढोलक पर मिथलेश कुमार, हारमोनियम पर विवेक विशाल ऑक्टोपैड पर मनोज भट्ट और कीबोर्ड पर शीबू भट्ट ने संगत की।
Related Articles
Comments
- No Comments...