(प्रयागराज)रसूलपुर प्रीमियर लीग आज से

  • 03-Apr-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अप्रैल (आरएनएस )। एसए ग्रुप के तत्वावधान में रसूलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) के लिए 13वीं स्वर्गीय हाजी एखलाक खां एवं बदरुद्दीन खां टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 4 से 6 अप्रैल तक एमआईसी मैदान पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मुकाबला दिलदार स्पोर्टिंग व यूथ फैब्रिकेशन के बीच दोपहर दो बजे से खेला जायेगा। आयोजन सचिव पूर्व सभासद वसीम अहमद (गुड्डू) ने बताया कि विजेता टीम को 51,000 रुपये और उपविजेता टीम को 30,000 रुपये नगद दिये जायेंगे, इसके अलावा मैन ऑफ द फाइनल को वाशिंग मशीन और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को एक स्कूटी दी जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment