(प्रयागराज)राजस्व टीम को घंटों तक बंधक बनाया
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
नायब तहसीलदार समेत टीम पर हमला, दस्तावेज फाड़े, 31 लोगों पर एफआईआर दर्जप्रयागराज 2 जुलाई (आरएनएस )। मेजा क्षेत्र में सीमांकन के दौरान राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। नायब तहसीलदार नंद लाल की अगुवाई में गई टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।घटना चोरबना गांव की है। यहां नाली काटकर खेत में मिलाने की शिकायत पर सीमांकन के लिए राजस्व टीम पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और 6 पुलिसकर्मी शामिल थे।आरोप है कि जमुना प्रसाद प्रजापति, इंद्रेश कुमार समेत करीब 31 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने खसरा, खतौनी और नक्शे के दस्तावेज फाड़ दिए। लेखपाल का मोबाइल छीन लिया। टीम के साथ गालीगलौज और मारपीट की गई। आरोपियों ने दोबारा पैमाइश करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पहले आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया।नायब तहसीलदार ने बुधवार सुबह डीएम से शिकायत की। डीएम ने थानेदार को फटकार लगाई और सीआरओ व डीसीपी यमुनापार की जांच टीम गठित की। आज् दोपहर मे पुलिस ने 8 नामजद समेत 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें 15 अज्ञात पुरुष और 8 महिला आरोपी शामिल हैं। मेजा थानेदार ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...