(प्रयागराज)राज्य ताइक्वांडो में प्रयागराज के खिलाडिय़ों ने जीते 11 पदक
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 17 से 19 अक्टूबर आयोजित राज्य ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मौसम व मंगल विहार अकादमी प्रयागराज के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण, एक रजत एवं नौ कांस्य सहित 11 पदक जीते।अकादमी के प्रशिक्षक अनुराग सिंह के अनुसार प्रयागराज की अनन्या गुर्टू ने स्वर्ण, कत्यायनी सिंह ने रजत एवं विनायक पांडेय, अंश कुमार, सक्षम दुबे, प्रियंवदा सिंह, अविरल अर्पण निशु प्रजापति, पंखुड़ी राव, मान्या और चांदनी पाल ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के आधार पर अनन्या गुर्टू का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ। शिवम् यादव टीम के मैनेजर रहे। विजेताओं को मौसम विहार के अध्यक्ष अतुल गुर्टू, सचिव गौरव श्रीवास्तव, कमल जायसवाल, सतीश राव, सर्वेश दुबे, आरके श्रीवास्तव व विराट वैभव ने बधाई दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...