(प्रयागराज)राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रयागराज का दबदबा
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस ) खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता जो कि दिनांक 4 से 6 अक्टूबर तक आगरा के एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित हुई जिसमे प्रयागराज के पहलवानों का दबदबा देखने को मिला।प्रतियोगिता मे प्रयागराज मंडल के पहलवानों के 3 रजत और 1 कांस्य पदक प्रयागराज के नाम किया जिसमे 45किग्रा ग्रीको रोमन में वीर दुबे ने रजत पदक प्राप्त किया जबकि 45किग्रा फ्री स्टाइल में सूरज रजत पदक, 48किग्रा फ्री स्टाइल में अरविन्द कुमार ने रजत पदक और 51किग्रा फ्री स्टाइल में धर्मेंद्र ने कांस्य पदक प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर टीम कोच अंकित तिवारी ने खुशी व्यक्त की और प्रयागराज के लिए गौरव का छन बताया। इस मौक़े पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार और जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने पहलवानों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...