(प्रयागराज)रानी रेवती देवी के भैया बहनों ने जीते आठ पदक, वढ़ाया विद्यालय का गौरव

  • 09-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के मेधावी भैया बहनों ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर, लखीमपुर खीरी में आयोजित क्षेत्रीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव 2025 में 3 स्वर्ण,1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मान बढ़ाया। उक्त प्रतियोगिता में सभी सफल भैया एवं बहनों को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने वंदना सभा में पुरस्कृत करके उनका सम्मान किया।विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में गणित एवं संस्कृति ज्ञान की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें आचार्य अभिषेक शर्मा एवं आचार्य जितेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के भैया बहनों ने पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार तथा पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मान बढ़ाया। मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब अखिल भारतीय प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी बिहार में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment