(प्रयागराज)राम के चरित्र को जीवन में उतारना आवश्यक– जगद्गुरु माधवदास
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
माधवदास जी महाराज व विनयानन्द गिरि जी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ किया मुकुट पूजनप्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस )।कौंधियारा क्षेत्र के गोंठी गांव में मानस ज्ञान रामलीला समिति के द्वारा दस दिवसीय रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश जगद्गुरू स्वामी माधवदास जी महाराज और श्री हरि धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री विनयानन्द गिरि जी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ मुकुट पूजन किया। अपने उद्बोधन में माधव दास जी महाराज ने कहा की राम का चरित्र उच्च आदर्शों से युक्त है। हम रामलीला को केवल आनंद की दृष्टि से न देखें बल्कि भगवान श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में उतारें भी। महामंडलेश्वर विनयानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि हमारे गांव के लोग आज भी रामलीला की पुरानी परंपरा को बनाए हुए हैं। उन्होंने भविष्य में इस रामलीला को और ऊंचाइयों तक ले जाने की बात भी कही?। रामलीला के व्यवस्थापक अनिल शुक्ल रामबाबू ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दोनों संतों का माल्यार्पण करके सम्मान किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी, प्रबन्धक आशुतोष शुक्ल, संस्थापक अनूप पाण्डेय, निर्देशक एडवोकेट देवेन्द्र मिश्र, कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी आशीष मिश्र, मंत्री विपिन मिश्र, सचिव शिव पूजन पाण्डेय, संयोजक राजेन्द्र शुक्ल सहित रामलीला के सभी सदस्यों ने पूज्य संतों का आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म इंडस्ट्री से आए रमेश कश्यप आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। उन्होंने कहा कि यदि मुझे अवसर मिला तो मैं गांव की इन प्रतिभाओं को मुंबई फिल्म जगत तक ले जाने का कार्य करूंगा। संचालन संतोष शुक्ल समर्थ ने किया। कार्यक्रम में रमाशंकर शुक्ल, कृष्णा प्रसाद मिश्र, शोभ नाथ शुक्ला, रमेश चन्द्र पाण्डेय, वीरेंद्र सेन, अशोक कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद तिवारी, अजय कुमार तिवारी, मनोज कुमार वर्मा, अनुराग शुक्ल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...