(प्रयागराज)रावण जन्म से प्रारम्भ हुयी श्री कटरा रामलीला का मंचन

  • 14-Oct-23 12:00 AM

प्रयागराज ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री राम लीला कमेटी कटरा की तरफ से राम वाटिका प्रांगण कर्नलगंज में आज राम लीला का मंचन का प्रारम्भ हुआ कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में शनिवार को रावण जन्म, रावण विवाह और बैकुण्ठ लोक व रावण द्वारा यज्ञ भंग के प्रसंग का मंचन किया गया। जिनमे मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विनायक हर्षवर्धन बाजपेई, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, उपाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, विनोद केशरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी ने दीप प्रज्वलित कर मंचन का शुभारंभ किया जिसमे कमेटी के मंत्री शिव बाबू गुप्ता, विपुल मित्तल, महेश चन्द्र गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति आदि सदस्य गण उपस्थित रहेंद्यरामलीला के मंचन के प्रथम दिन सुबोध सिंह एवं अनूप श्रीवास्ताव के निर्देशन में कलाकारों ने प्रथम दिन आयोजित रामलीला में शनिवार को रावण जन्म, रावण विवाह और बैकुण्ठ लोक व रावण द्वारा यज्ञ भंग के प्रसंग का मंचन किया गया जिनमे राम लीला प्रांगण में भारी भीड़ उपस्थित रहीद्य




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment