(प्रयागराज)रावण वध और राज्याभिषेक के साथ रामलीलाओं का हुआ समापन

  • 25-Oct-23 12:00 AM

-अलोपी मंदिर में दारागंज तथा कटरा रामलीला कमेटी के दो राम ने दो रावण का किया वधप्रयागराज 25 अक्टूबर (आरएनएस)। धर्म और अधर्म के बीच चल रहे युद्ध में अंतत: लंकापति रावण भी मारा गया। मंगलवार की रात सभी रामलीला कमेटियों के मंच पर श्रीराम और रावण के बीच युद्ध का शानदार मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। अंत में राम ने रावण को मार दिया। रावण के जमीन पर गिरते ही दर्शक जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।14 बरस का वनवास पूरा करते हुए पुष्पक विमान से सीता, लक्ष्मण, समेत अन्य लोगों को लेकर अयोध्या नगरी पहुंचते हैं। अयोध्या के वापस आने पर पूरे अयोध्या में जश्न मनाया जाता है। पटाखे जलाए जाते हैं, दीवाली जैसा माहौल होता है। श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी, श्रीकटरा रामलीला, पजावा कमेटी समेत सभी रामलीला में देर रात तक दर्शकों की भीड़ रही है।मंच के बाद रामलीला के मंच से राम और रावण का युद्ध उस स्थान पर होता है जहां पर रावण का पुतला बनाकर लगाया गया था। श्रीकटरा रामलीला कमेटी और श्रीदारागंज कमेटी का संयुक्त रावण का दहन किया गया। अलोपीदेवी मैदान में एक रावण का पुतला बनाया गया था जहां 2 राम वहां युद्ध कर रहे थे। सदियों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए कटरा के राम द्वारा यहां पर रावण का वध नहीं किया गया यहां दारागंज कमेटी के श्रीराम द्वारा रावण को मारा जाता था। यहां भी खूब आतिशबाजी होती है। दोनों कमेटियों के राम अलोपीदेवी मंदिर में जाकर ब्रह्महत्या पर प्रायश्चित करते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment