(प्रयागराज)राष्ट्रीय एकता अनुभूति का विषय: प्रो. अतुल कुमार शरण
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 31 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय एकता अनुभूति का विषय है। यह समर्पण भाव है। देश वासियों के प्रति परस्पर सम्मान और स्वीकार्यता इसका मूल है। उक्त बातें इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्य अतिथियों के रूप में बोलते हुए विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रो. अतुल कुमार शरण ने कहीं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार की विघटनकारी, देश विरोधी गतिविधि में शामिल न हों, उसका समर्थन न करें, यह भी इस एकता के प्रति हमारा योगदान ही है। उन्होने कला संकाय परिसर के मनोविज्ञान विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करना चाहिए और देशवासियों के बीच यह संदेश भी फैलाना चाहिए।इस अवसर पर बोलते मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक डॉ. चंद्रांशु सिन्हा ने कहा कि देश की एकता, अखंडता सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा ही संभव बनायी जा सकी थी। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के डॉ. संदीप आनंद ने कहा कि हमारे प्रयासों का प्रभाव हमारे परिवेश तक पहुँचता है। हमें परस्पर प्यार, नैतिकता और मूल्यबोध के साथ जीवन जीना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र और छात्रायें शपथ ग्रहण के लिए उपस्थित थीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...