(प्रयागराज)राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी पर कांग्रेस का प्रदर्शन

  • 30-Sep-25 12:00 AM

कर्नलगंज थाने पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने की नारेबाजी, आरोपी की गिरफ्तारी की मांगप्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को कर्नलगंज थाने का घेराव किया। यहां सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे की। दरअसल, एक चैनल पर केरल के भाजपा नेता व पार्टी प्रवक्ता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी को सीने पर गोली मारने की बात कही थी।इस बात को लेकर आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व नेता अनुग्रह नारायण सिंह की अगुवाई में थाने पर पहुंचे थे। यहां थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और इस तरह का बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की गई। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह व रविंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का पैतृक आवास प्रयागराज (आनंद भवन) में ही है। यही कारण है कि यहां के लोगों का राहुल गांधी से ज्यादा लगाव है। भाजपा नेता के द्वारा दिए गए इस बयान से ऐसा लग आभास हो रहा है कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही।राहुल गांधी के परिवार में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है। ऐसी स्थिति में इस नेता एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन, विनय पांडेय समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment