(प्रयागराज)रिटायर्ड जज ने लिखाया लल्लू जी एन्ड सन्स पर एफआईआर
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अग्निकांड में हुआ मकान में नुकसान, रिहायशी इलाके में बना रखा था गोदामप्रयागराज 13 अक्टूबर (आरएनएस)। ?प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाली प्रसिद्ध लल्लू जी गोपालदास एंड संस कंपनी के खिलाफ रिटायर्ड जिला जज अरुण प्रकाश ने एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि कंपनी ने रिहायशी इलाके में ज्वलनशील सामग्री से भरा गोदाम बना रखा है। जिससे आसपास की आबादी की जान को खतरा बना हुआ है। यही नहीं छह दिन पहले इसी गोदाम में लगी आग ने उनके भी घर को चपेट में ले लिया। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि रिटायर जज अरुण प्रकाश का घर कीडगंज के शंकर लाल भार्गव रोड पर स्थित है। जहां लल्लू जी गोपालदास एंड संस का गोदाम भी है। रिटायर जज का मकान गोदाम के ठीक बगल में है। आरोप है कि गोदाम में टेंट, पर्दे, प्लास्टिक और सजावट की ज्वलनशील वस्तुएं भारी मात्रा में रखी गई थीं। बीती 7 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे गोदाम में भीषण आग लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। रिटायर्ड जज के घर तक लपटें पहुंच गईं। जिससे मकान की पहली और दूसरी मंजिल का बड़ा हिस्सा जल गया। जज ने शिकायत में लिखा है कि आग से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ और घर अब रहने लायक नहीं बचा है।आग पर काबू पाने के लिए 10 फायर टेंडर और 32 फायर कर्मियों को लगभग 10 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि 70 से अधिक बार पानी की बौछार करनी पड़ी। यह पहला मौका नहीं है, जब लल्लूजी टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी हो। कंपनी के अन्य गोदामों में भी पहले आग लग चुकी है। जिससे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे हैं।फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इतने बड़े गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। अफसरों का कहना है कि इसको लेकर गोदाम संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा।एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...