(प्रयागराज)रेगुलर आई चेकअप से आंखों की बीमारियों से बचाव संभव- डॉ सचदेव
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
वल्र्ड साईट डे – 9 अक्टूबर 2025 – अपनी आंखों से प्यार करेंप्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। रेगुलर आई चेकअप न केवल दृष्टि की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, बल्कि उन साइलेंट नेत्र रोगों का समय रहते पता लगाने में भी मदद करती है जो बिना किसी लक्षण के बढ़ते रहते हैं और देर होने पर स्थायी दृष्टि हानि का कारण बन सकते हैं। ग्लूकोमा, डायबिटिक रेटिनोपैथी और उम्र से संबंधित मैक्युलर डिजेनरेशन जैसी स्थितियाँ समय पर निदान न होने पर स्थायी रूप से दृष्टि छीन सकती हैं। उक्त बातें सेंटर फॉर साईट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने कहीं।उन्होंने कहा कि बच्चों में नियमित नेत्र परीक्षण बेहद ज़रूरी है ताकि विजऩ डिफेक्ट, तिरछापन या लेज़ी आई जैसी समस्याओं का समय रहते पता लगाया जा सके, जो उनके सीखने और विकास को प्रभावित कर सकती हैं। वहीं वयस्कों में, विशेषकर 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए, नियमित स्क्रीनिंग प्रेस्बायोपिया, कैटरेक्ट और अन्य उम्र से जुड़ी नेत्र समस्याओं के समय पर प्रबंधन में मदद करती है। डॉ सचदेव ने बताया कि वल्र्ड साईट डे, जो हर वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है इस बार लव योर आइज़ थीम के साथ जा रहा है। यह इस बात की वैश्विक याद दिलाता है कि दृष्टि हमारे सबसे अनमोल इंद्रियों में से एक है और इसे सुरक्षित रखने के लिए निरंतर देखभाल आवश्यक है। इस अवसर पर सेंटर फॉर साईट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल्स ने अर्ली डायग्नोसिस और एक्टिव आई केयर के महत्व को दोहराया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...