(प्रयागराज)रेलकर्मियों ने की बोनस वृद्धि की मांग

  • 01-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मंगलवार को बोनस अधिकार दिवस मनाकर इसे बढ़ाने की मांग रखी। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार जो बोनस दे रही है वो बेहद कम है। इसे बढ़ाना बहुत जरूरी है।कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री रूपम पांडेय ने कहा कि सरकार सातवें वेतन आयोग से वेतन दे रही। रेलकर्मी लगातार आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं। आज न्यूनतम वेतन 18000 रुपये है लेकिन बोनस आज भी छठे वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन 7000 के सीलिंग लिमिट के आधार पर 78 दिन का दिया जा रहा है। यह राशि 17961 रुपये है। नियमानुसार न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये होने पर बोनस की राशि 46159 रुपये होनी चाहिए। अगर 25 फीसदी की महंगाई जोड़ी जाए तो बोनस की कुल राशि 57701 रुपये होनी चाहिए। ऐसे में वर्ष 2016 से रेलकर्मियों का तकरीबन 39 हजार रुपये का नुकसान हर वर्ष हो रहा है। इस मामले में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेंन ने चुप्पी साध रखी है। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के प्रभारी आईपीएस चौहान, अभिजीत राय, आशीष मिश्रा, सत्यम गुप्ता, प्रभात कुमार, प्रहलाद कुमार आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment