(प्रयागराज)रोटरी के तत्वावधान में बदलाव की बाजार का मंचन
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 5 अक्टूबर (आरएनएस ) रोटरी इलाहाबाद के प्रेसिडेंट राजीव रंजन अग्रवाल ने एक नाटक का मंचन करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजुलन से हुई। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉ उदय प्रताप सिंह थे। इसका नाटक का नाम बदलाव की बयार था। इस नाटक की प्रस्तुति मूक बधिर बच्चों के द्वारा की गई। जो बच्चे बोल नहीं सकते ,ना सुन सकते है उन्होंने नाटक को अनोखे तरीक़े से प्रस्तुत किया जिसकी की कल्पना भी नहीं हो सकती। बच्चों नेमाइम प्रेजेंटेशन किया और इसके साथ ही हाउ टू से आवर एनवायरनमेंट की प्रस्तुति भी की। यह बच्चे सेंट फ्ऱांसिस हाईस्कूल ठाकुर गंज लखनऊ से आये थे। प्रिंसिपल सिस्टर शाइनी अगस्टीन अपने बच्चों को हर कला में निपुण बनाने का निरंतर प्रयास करती है, जिससे समाज में वह ख़ुद अपना स्थान बना सकें। मास्टर ऑफ़ सेरेमनी मिसेज़ किरन चावला ने कार्यक्रम का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने किया। सचिव विभु अग्रवाल ने आगे होने वाले प्रोजैक्ट्स के बारे में बताया। डीजीई पूनम गुलाटी, पीडीजी परितोष बजाज, शशांक जैन, अजय शर्मा, तारिक ख़ान, विपुल मित्तल आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...