(प्रयागराज)रोटरी क्लब की जानिब से फ्री विशाल मेडिकल कैंप दो अक्टूबर को
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 26 सितंबर (आरएनएस)। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद अकेडमिया प्रयागराज की जानिब से आरटीएन डॉक्टर सैयद नाजिम अहमद प्रेसिडेंट के मेडिकल इस्पेशायलटी क्लिनिक पूरा मनोहर दास, अकबरपुर में फ्ऱी विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।रोटेरियन तारिक खान फाउंडर आरसी एकाडिमिया ने बताया कि दो अक्टूबर को डॉक्टर सैय्यद नाजिम अहमद के क्लिनिक पर फ्ऱी विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ज़रूरी दवाएं फ्ऱी दी जायेंगी। इसके साथ ही ब्लड शुगर, ईसीजी, फेफड़े की जांच पीएफटी, लीवर फाइब्रोस्केन, हड्डी की जांच बीएमडी और चिकित्सा परिक्षण व परामर्श सभी फ्ऱी होगा।रोटेरियन आफताब अहमद चेयरमैन एलुमनी तथा सेक्रेट्री एलुमनी रोटेरियन खुशतर रिजवानी खान ने यह भी बताया की केयर फॉर लाइफ के अकबर खान के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...