(प्रयागराज)रोटरी प्लैटिनम ने धूमधाम से मनाया लिटरेसी नवरात्रि

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अनाथालय की बेटियों के साथ कन्या पूजन और शिक्षा सामग्री का वितरणप्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम क्लब ने इस वर्ष नवरात्रि पर्व को सामाजिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से विशेष बनाते हुए लिटरेसी नवरात्रि का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सहयोग गल्र्स ऑर्फनेज की 50 से अधिक बालिकाओं के साथ कन्या पूजन, प्रसाद वितरण और शैक्षणिक सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया।यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा निभाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने का एक सराहनीय प्रयास भी बना। रोटरी के लिटरेसी माह के अंतर्गत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बेटियों को देवी स्वरूप मानकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत कन्या पूजन से हुई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि नवरात्रि में कन्याओं की पूजा और रोटरी के लिटरेसी माह में उन्हें शिक्षा का उपहार देना, एक अनोखा संगम है। इसके बाद अनाथालय की सभी बालिकाओं को शैक्षणिक किट प्रदान की गई। कन्याओं को प्रसाद परोसने के बाद क्लब के सदस्यों ने भावनाओं से भरे क्षण में उनसे दक्षिणा स्वरूप आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर क्लब के डॉ. प्रतीक पांडेय (अध्यक्ष), सीए संजय तलवार (सचिव), अरविंद अग्रवाल, जय कुमार, विनीता विश्वकर्मा, प्रमेय मित्तल, जया मित्तल, चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, डॉ. रजनी, पूर्व अध्यक्ष नितिन चोपड़ा, अजय शर्मा, मनोज व प्रीति जायसवाल, अनुज व प्रीति केसारवानी, मनोज व आरती अग्रवाल तथा मनीष गर्ग सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा लिटरेसी नवरात्रि के इस आयोजन से हमने बेटियों तक यह संदेश पहुँचाने की कोशिश की है कि वे समाज की शक्ति और उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment