(प्रयागराज)लल्लूजी एंड संस के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लाखों के नुकसान का अनुमान, कुंभ मेले में हुआ था अग्निकांडप्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस ) कीडगंज क्षेत्र में लल्लूजी एंड संस के टेंट गोदाम में मंगलवार की देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग की चपेट में आने से फर्नीचर, टेंट समेत लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें आसपास के घरों तक पहुंच गईं। इससे लोगों में दहशत मची रही। फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।प्रयागराज के प्रसिद्ध लल्लू टेंट हाउस में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि वे कई फीट ऊंचाई तक उठती रहीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडिय़ाँ मौके पर पहुंचीं और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग गोदाम में लगी थी, जहाँ टेंट और अन्य सजावटी सामान बड़ी मात्रा में रखा गया था। गोदाम के ताले तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीम ने भीतर प्रवेश कर आग बुझाने की कोशिश की।इसके पहले लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में महाकुंम्भखत्म होने के कुछ दिन बाद आग लगी थी जिसको बुझाने के लिए 12 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी थीं। जिसमें करोड़ों के सामान राख हो गए थे जिसके बाद यह दूसरी बार है जब इतनी भयानक आग लगी जिसको काबू में पाने के लिए 3 घंटे का समय लगा।ज्ञात हो कि महाकुंभ और माघ मेला जैसे बड़े आयोजनों में टेंट और सजावटी सामान की आपूर्ति करने वाली शहर की एक प्रमुख टेंट सप्लाई फर्म है। यह वही फर्म है जिसके गोदाम में इससे पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी की ओर से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। दमकल विभाग द्वारा घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...