(प्रयागराज)लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी ने स्कूल के बच्चों को किया स्वल्पाहार एवं फल का वितरण

  • 09-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 9 अक्टूबर । सेवा सप्ताह के अंतिम दिन के अवसर पर लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह के नेतृत्व में एवं लायंस क्लब अशोक के सहयोग से एक बहुत ही प्रतिष्ठित स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर अल्लापुर प्रयागराज के लगभग 150 छोटे-छोटे बच्चों को मिष्ठान फल नाश्ता एवं स्टील के टिफिन बॉक्सो का वितरण किया। उपरोक्त क्लबों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया जिसे पाकर प्रकार बच्चे बहुत ही गदगद नजर आए।बहुत ही सुंदर एवं उपयोगी सेवा कार्य जिला प्रोग्राम के इमेज बिल्डिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिपादित किया गया। जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि इसी नेक सेवा कार्य के साथ सेवा सप्ताह का संतोष जनक समापन हुआ। उपरोक्त सेवा कार्य में लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के वरिष्ठ सदस्य ला0 राजेंद्र गुप्ता, क्लब सचिव एमजेएफ ला0 अचल अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष ला0 राम जी केसरी, लायंस क्लब अशोक के ला0 धीरेंद्र मिश्रा, ला0 माला मिश्रा, ला0 मुकुल श्रीवास्तव, ला0 विशाल जायसवाल, ला0सुनील छिब्बर ने सहभागिता कर बच्चों को सामग्रियों का वितरण कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment