(प्रयागराज)लायंस क्लब गौरव के अध्यक्ष हुए डॉ आशीष त्रिपाठी

  • 29-Sep-25 12:00 AM

सचिव बने अनिल, कोषाध्यक्ष सुनीलप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस)। लायंस क्लब प्रयागराज गौरव का इंस्टॉलेशन समारोह शहर के एक होटल में हर्षोल्लास एवं गरिमा पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर आरके सिंह ने सभी का स्वागत किया अध्यक्षता लायन नागेंद्र सिंह ने किया।अध्यक्ष पद का दायित्व डॉक्टर आशीष त्रिपाठी, सचिव पद का दायित्व अनिल विश्वकर्मा तथा कोषाध्यक्ष का दायित्व सुनील गुप्ता को सौंपा गया। मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ संजय तिवारी एवं लायन हिमांशु गुप्ता रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अर्पण धर दुबे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सभा का शुभारंभ लायन डॉ क्षितिज शर्मा जी ने किया।इंस्टालिंग अफसर लायन उदय चांदनी ने सभी को पद ग्रहण कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन डॉ विवेक मिश्रा सीएमओ शाहजहांपुर ने शिरकत की।उपमंडल अध्यक्ष लायन उमेश चंद कक्कड़ ने नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।सभा में लायन डॉ संगम लाल विश्वकर्मा डॉ पुष्पेंद्र शालिनी, नीलम, सीमा, अल्का, पंकज मलिक , ऋषभ , अभिषेक, शगुन , शाश्वत अरुणिमा, आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment